किसी की देश के युवा और उनकी काबिलियत एक पावर हाउस की तरह होती है. युवाओं की काबिलियत और ऊर्जा से ही किसी देश का भविष्य चनकता है. अगर किसी भी कारण से ये युवाओं की काबिलियत कम हो जाए तो देश के विकास की संभावनाओं में पावर कट आ जाता है. देश का भविष्य एक तरह से अंधेरे में जा सकता है. आज हम युवाओं की काबिलियत की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भारत के युवाओं की काबिलियत से जुड़ी एक नई रिपोर्ट आई है.