Jashpur News: खेत को बनाया ग्राउंड, बल्ला थामा और 5 बेटियां बनीं National Players | Women Cricket

  • 8:42
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2025

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पांच आदिवासी बेटियों ने साबित कर दिया है कि मेहनत और जज्बे से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। जशपुर के सरकारी प्री-मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में रहने वाली ये लड़कियां अब नेशनल क्रिकेट खिलाड़ी बन गई हैं। इनमें से आकांक्षा रानी को बीसीसीआई की अंडर-19 टीम में चुना गया है, जबकि तुलसिका भगत, एंजिल लकड़ा, नितिका बाई और अल्का रानी कुजूर अंडर-15 नेशनल टूर्नामेंट खेल रही हैं.

संबंधित वीडियो