Jabalpur Wheat Ghotala: सरकार को लगाया करोड़ों का चूना, MLA और तहसीलदार ने पकड़ा घुन लगा गेंहू।

Jabalpur Wheat Ghotala: एक बार फिर गेहूं खरीदी में यहां घोटाला सामने आया है. इस घोटाले में नए गेहूं में पुराना घुन लगा गेहूं मिला दिया गया है और गेहूं की बोरों से टैग गायब कर दिए गए हैं. घुना हुआ पुराना गेहूं राघव वेयर हाउस (Raghav Warehouse) से मिला है. कलेक्टर (Collector) के आदेश के बाद पूरे जिले के गेहूं की जांच की जा रही है और जहां कहीं भी घुना हुआ गेहूं पाया जाएगा वहां किसानों का भुगतान रोक दिया जाएगा. यह तय किया जा रहा है कि यह घुना हुआ खराब गेहूं किसने बेचा है.

संबंधित वीडियो