जबलपुर (Jabalpur) की बेलखेड़ा तहसील में प्रशासनिक लापरवाही और नियमों की धज्जियां उड़ने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां छुट्टी के दिन भी न्याय (Justice) का खेल खुलेआम चल रहा है, वो भी पेड़ के नीचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार की है जब बेलखेड़ा पुलिस एक युवक को उसकी पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार कर शहपुरा-भिटोनी तहसील न्यायालय (Court) में पेश करने लाई. चौंकाने वाली बात यह रही कि अवकाश के दिन तहसील कार्यालय बंद होने के बावजूद एक प्राइवेट आउटसोर्स बाबू ने खुले मैदान में पेड़ के नीचे बैठकर आरोपी की जमानत की प्रक्रिया पूरी कर दी.