Jabalpur: खाद घोटाला, प्रशासन ने Truck से बरामद किए यूरिया और DAP के बैग !

  • 3:09
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2024

जबलपुर (Jabalpur) में डीएपी और यूरिया (DAP and Urea) की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा हुआ है. प्रशासन ने छापेमारी कर खाद से भरा एक वाहन पकड़ा, जिसमें 8 बैग डीएपी और 20 बैग यूरिया के थे. इसके अलावा रेंट ग्रेन के 5 पैकेट भी बरामद हुए. खाद शाहपुरा स्थित विदान ट्रेडिंग कंपनी से खरीदी गई थी, लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि कंपनी के स्टॉक की जानकारी पीसी मशीन में गलत दिखाई गई थी, जबकि गोदाम में खाद मौजूद थी. ड्राइवर के पास खाद की खरीदारी का कोई पक्का बिल नहीं था. किसानों से बात करने पर पता चला कि उन्हें अधिक रेट पर यूरिया और डीएपी बेचे गए थे. किसानों ने यह भी बताया कि जब उन्हें कम खाद मिलती थी, तो वे खुले बाजार से ज्यादा कीमत पर खाद खरीदते थे. प्रशासन ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है.

संबंधित वीडियो