Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में नंदलालपुरा इलाके में 30 किन्नरों के फिनाइल पीने का मामला सामने आया है. इस मामले के बाद हड़कंप मच गया है. सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें दो की हालत गंभीर है. इस घटनाक्रम के बाद किन्नरों का बयान भी सामने आया है. पूरा मामला किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद और रेप से जुड़ा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.