Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलॉन्ग पुलिस को 30 जून को प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स की ससुराल से जेवर समेत काफी सामान मिल था, उसने यहां राजा की हत्या के बाद रतलाम में काले बैग को छिपाया था. पुलिस ने सोने की चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, पायजेब और बिछिया बरामद किया है. इसके साथ ही लैपटॉप, पेन ड्राइव और डॉक्यूमेंट भी मिला है. #rajaraghuvanshi #rajaraghuvanshicase #rajamurdercase #sonamraghuvanshi #rajkushwaha #indoremissingcouple #madhyapradeshnews #breakingnews #indore #meghalya