Indore Missing Couple:Raj-Sonam का भाई था तो आशिक कैसे बना? राजा के भाई का दोनों के Relation पर सवाल

राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) और राज कुशवाह के रिलेशनशिप (Raj Sonam Relation) पर सवाल उठाए हैं. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि सोनम के भाई ने कहा कि राज सोनम रघुवंशी को बहन बोलता था तो फिर वह उसका आशिक कैसे बन गया. राजा के भाई ने हाईकोर्ट जाने की बात कही है और कहा कि वो सोनम के परिवार का नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि सोनम अभी भी कई चीजें छुपा रही है. राजा के भाई ने कहा कि सोनम ने मेरे भाई यानी अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या क्यों की? इसका अभी तक पता चल पाया है.

संबंधित वीडियो