Indore Airport: Mumbai की Flight में चार घंटे कैद क्यों रहे यात्री? चौंकाने वाली वजह आई सामने! MP

  • 5:47
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2025

Indore Airport: इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट पर (Devi Ahilya Bai Holkar Airport) पर बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों को भंयकर परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री फ्लाइट में यात्री 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक बैठे रहे, लेकिन फ्लाइट ने टेक ऑफ नहीं किया. फ्लाइट के पायलट को फायर इंडिकेशन का अलार्म मिला था, लेकिन उसके बाद 4 घंटे तक पायलट को कोई जवाब नहीं आया और विमान रनबे पर ही खड़ा रहा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. #breakingnews #indorenews #indoreairport #mumbaiflight #flight #airport #madhyapradesh

संबंधित वीडियो