Indian Army Marathon Bhopal 2025: मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) और भारतीय सेना (Indian Army) के सहयोग से ‘आर्मी मैराथन 2025' (Army Marathon 2025) का आयोजन रविवार 19 जनवरी को सुबह 6 बजे से किया जाएगा. यह मैराथन योद्धा स्थल (Airport Road) से प्रारंभ होकर लालघाटी चौराहा, कोहेफिजा चौराहा (VIP Road), कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुए पुनः योद्धा स्थल पर समाप्त होगी. मैराथन का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) द्वारा किया जाएगा. इस मैराथन का उद्देश्य फिटनेस, एकता और देशभक्ति को प्रोत्साहित करना है। "फिट इंडिया, रन विद इंडियन ऑर्मी" (Fit India Run With Indian Army) के आदर्श वाक्य के साथ यह आयोजन हर उम्र और वर्ग के लोगों को शारीरिक स्वास्थ्य और देशप्रेम के प्रति प्रेरित करेगा.