Make in India: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में अब अंतरिक्ष (Space Sector) , डिफेंस (Defence) और मेडिकल (Medical) से जुड़े कई ऐसे पार्ट्स (Parts) तैयार किए जाएंगे, जिसके लिए भारत (India) पहले विदेश पर निर्भर रहता था. इंडियन नेवी (Indian Navy), डीआरडीओ (DRDO), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) जैसे संस्थानों के लिए कॉम्पोनेंट अब भोपाल में स्थित सीएसआईआर एम्प्री CSIR-Advanced Materials and Processes Research Institute (AMPRI) में ही बनेंगे. इस कदम से मेक इन इंडिया (Make in India) और आत्मनिर्भर भारत (Self-reliant India) या (Atmanirbhar Bharat) जैसी पहल को बल मिलेगा. आइए एम्प्री भोपाल के डॉयरेक्टर डॉ अवनीश श्रीवास्तव से जानते हैं कितना अहम है प्रोजेक्ट.