Income Tax Raid:दूसरे दिन भी IT का एक्शन जारी, कई बड़ी इंडस्ट्रीज़ पर रेड


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कटनी (Katni) जिले में 16 मई की सुबह से हड़कंप मचा हुआ है. यहां भोपाल (Bhopal) और जबलपुर (Jabalpur) की इनकम टैक्स (IT) विभाग की टीमों ने बड़े व्यापारियों पर छापा मारा है. इन व्यापारियों में कटनी जिले की अनिल इंडस्ट्रीज भी शामिल है. अनिल इंडस्ट्रीज (Anil Industry) के संचालक उभरते हुए बड़े उद्योगपति हैं. अधिकारियों ने सुबह से ही की व्यापारियों के दस्तावेज खंगालने शुरू किए हैं. फिलहाल ये कार्रवाई जारी है.

संबंधित वीडियो