Ujjain Violence: उज्जैन के तराना इलाके में गुरुवार रात शुरू हुआ मामूली विवाद ने शुक्रवार दोपहर बड़ा रूप ले लिया. बस को साइड देने को लेकर हुई कहासुनी देखते‑देखते दो समुदायों के बीच तनाव में बदल गई. गुरुवार को पथराव की घटनाएं सामने आई थी. शुक्रवार को हालात फिर बिगड़ गए, उपद्रवियों ने बसों में आग लगा दी, दुकानों में तोड़फोड़ की और कई जगह पथराव भी किया. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को भारी बल तैनात करना पड़ा.