मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया (Umaria) जिले में एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला. जिले के ग्राम पंचायत रोजगार सहायक द्वारा महिला को सरकारी कागज (Government Documents) में मृत घोषित करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को जिले में हुई जनसुनवाई के दौरान एक वृद्ध महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया. उसका आरोप था कि सरकारी कागज में उसे मृत घोषित कर दिया गया है. उसने कहा कि उसे सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.