Chhattisgarh: बेमेतरा (Bemetara) जिला के ग्राम करमन के स्कूली बच्चे स्कूल भवन की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां बच्चों ने बताया की उनके गांव में स्कूल भवन (School Building) नहीं होने के कारण एक ही कमरे में कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक का संचालन होता है. इससे पहले राज्य शासन की ओर से 2 साल पहले 24 लाख रुपए की राशि आवांटित की गई थी जिससे बाकी के कमरे बन सके. 6 महीने पहले इसका भूमि पूजन भी किया गया लेकिन शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर दबंग स्कूल का निर्माण नहीं करने दे रहे हैं.जिसके बाद अब स्कूली बच्चे खुद तख्ती लेकर कलेक्ट्रेट (Bemetara Collectorate) पहुंचे और कलेक्टर से स्कूल भवन निर्माण के लिए गुहार लगाई.