UP के रावतपुर कानपुर में बारावफात के जुलूस के दौरान सामने आया ' आई लव मोहम्मद ' ( I love Mohammad) पोस्टर वार एमपी के कई शहरों तक जा पहुंचा। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद गाड़ियों पर कुछ लोग इसके स्टीकर लगाते दिखे तो हिन्दूवादी लोगों ने इसके जवाब में ' आई लव महाकाल ' ( I love Mahakal ) पोस्टर अभियान छेड़ दिया है.