मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Maddhya Pradesh Assembly Election) में मिली हार के बाद कांग्रेस (Congress) लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी में जुट गई है...एमपी में लोकसभा सीटों को बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने दो समितियों का गठन किया है..इसमें पॉलिटिकल कमेटी और इलेक्शन कमेटी शामिल है...इन दोनों ही समितियों की पहली बैठक हुई...जिसमें विधानसभा चुनाव में हार को लेकर भी चर्चा की गई. इस समिति का अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को बनाया गया है...वहीं कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में कुल 32 सदस्य हैं..मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) इसके अध्यक्ष हैं. विधानसभा में हार के बाद लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कितनी तैयार?