HIV Infection in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एचआईवी संक्रमण के हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इन आंकड़ों ने जन जागरूकता अभियान और सरकारी योजनाओं के प्रति लोगों में सजगता की पोल खोल कर रख दी है. पिछले 9 सालों में जिले में 443 पॉजिटिव मरीज मिले हैं - इनमें 35 नाबालिग, 22 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि सिर्फ इस साल के 6 महीने में ही 76 नए मरीज सामने आए हैं, जो बीते 8 सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. #HIV #raigarh #HIVInRaigarh #chhattisgarhhealth #HIVInfection #healthcrisis #raigarhnews #BreakingHealth #aidsawareness