Heavy Rain: MP-Chhattisgarh में आफत की बारिश, घरों में घुसा पानी, अनाज भी बर्बाद

Rainwater entered 50 houses in Mauganj: मऊगंज जिले के हनुमना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खटखरी से पहली बारिश में ही तबाही की तस्वीरें सामने आने लगी है. यहां 50 से ज्यादा घरों में पानी भर गया है, जिससे 200 परिवार बेहाल हैं और बाढ़ जैसे हालात में जीने को मजबूर हैं. सड़कों पर इतना पानी भर गया है कि पूरा इलाका तालाब में तब्दील हो चुका है. लोग घरों में कैद हैं, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे और मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे. #heavyrain #flood #breakingnews #madhyapradeshnews #chhattisgarhnews #weather

संबंधित वीडियो