ग्वालियर (Gwalior) में तिघरा बांध (Tighra Dam) के गेट खोलने का मामला सामने आया है, लेकिन खबरों के अनुसार 5 नहीं बल्कि 7 गेट खोले गए हैं. भारी बारिश के कारण बांध लबालब हो गया था, जिससे जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए गेट खोलने पड़े. बांध से पानी छोड़ने के बाद निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जिसके चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को नदी और जलभराव से दूर रहने की सलाह दी गई है.