Heat Wave in MP: भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत आम बात हो गई है. आदिवासी (Tribal) और ग्रामीण इलाकों में हालात और बदतर हैं. मुरैना (Morena) के बहेडी गांव (Bahedi village) में भी लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. दरअसल सबलगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बेरखेड़ा का बहेडी गांव पूर्ण रूप से आदिवासियों की बस्ती है. इसमें 75 परिवारों की 450 से ज्यादा जनसंख्या है, लेकिन पानी की व्यवस्था के नाम पर ऐसा लगता है कि मानो आजादी से पहले की जिंदगी ये लोग जी रहे हैं.