Prisoners Escaped After Parole: ग्वालियर सेंट्रल जेल से सनसनीखेज खबर है, जहां पिछले नौ दिन में जेल से परोल पर छूटे 5 कैदी लापता हो गए हैं. जेल प्रशासन ने बताया कि ग्वालियर सेंट्रल जेल से परोल पर छूटे पांच कैदी परोल खत्म होने के बाद भी जेल वापस नहीं लौटे हैं, जिससे जेल प्रशासन की पेशानी पर बल डाल दिया है.