गुना (Guna) में एक जमीन विवाद के चलते दबंगों ने एक परिवार पर बर्बरता की. उन्होंने परिवार की झोपड़ी पर ट्रैक्टर चला दिया, जिससे उनकी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. पीड़ितों को दो घंटे बंधक बनाकर रखा गया और मारपीट का आरोप भी लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. परिवार की महिलाएं सर्द रात में खुले में बिताने को मजबूर हुईं. पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Former minister Mahendra Singh Sisodia) ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.