NDTV Impact: हैंडपंप बीच में छोड़कर ठेकदार ने बना दी थी सड़क, कमिश्नर के निर्देश पर अब हटाया गया

Hand Pump Removed From Road: एनडीटीवी ने शुक्रवार को सड़क के बीचों-बीच खड़े हैंपपंप की खबर को देखने के बाद रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने हैंडपंप हटाने के निर्देश दिए थे और शनिवार दोपहर में पीएचई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हैंडपंप को खोल कर रास्ते से हटा दिया है. 

संबंधित वीडियो