Chhattisgarh Gram Hospital: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होने का दावा सरकारें करती हैं, लेकिन दुर्ग जिले का ग्राम चिकित्सालय की हकीकत सरकार को मुंह चिढ़ा रही हैं. बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा सरकारें करती हैं, लेकिन ग्राम चिकित्सालय की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल निराश करती हैं,जहां न स्टॉफ है और न सुविधाएं. #chhattisgarhnews #hospitalcrisis #hospitality