गुना के सोंडा गाँव में एक आर्मी की नाव पलट गई... दरअसल यहाँ पर एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था इसी दौरान ये नाव पलटी नाव में जवान बैठे हुए थे आपदा मित्र ग्रामीणों ने जवानों को सकुशल बाहर निकाला गुना के बमोरी ब्लॉक के सोंडा गाँव का ये मामला है.