एमपी (MP) के छतरपुर (Chhatarpur) में एक सरकारी डॉक्टर (Government Doctor) ने हद पार कर दी. छतरपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर अरुणेंद्र शुक्ला (Dr. Arunendra Shukla) होमगार्ड के एक जवान के साथ सरेआम अभद्र तरीके से पेश आए.अब डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर अरुणेंद्र शुक्ला जवान से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं.