Gonda News : Husband को पीट Wife ने दी जान से मरने की धमकी, कहा 'काटकर Drum में भर दूंगी...'

  • 3:15
  • प्रकाशित: मार्च 31, 2025

मेरठ (Meerut) के सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) की तरह प्लास्टिक के ड्रम और सीमेंट की बोरियां भी सुर्खियों में हैं. मामला गोंडा का है. जल निगम विभाग में तैनात जेई धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी ही पत्नी से जान का खतरा बताया है. पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है. जेई का आरोप है कि उसकी पत्नी माया मौर्या ने मेरठ की मुस्कान की तरह उसे भी काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी है. 

संबंधित वीडियो