Garlic from China: मध्य प्रदेश (MP) में लहसुन की गिरती कीमतें और चीन के लहसुन को लेकर मचे बवाल के बीच लहसुन उत्पादक किसान सड़कों पर आ गए हैं. किसानों (Farmers) के समर्थन में जीतू पटवारी ने भी इंदौर मंडी में किसानों के साथ धरना दिया. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा "जब सरकार को राजनीतिक रोटियां सेंकनी होती है तो चीन के माल का बहिष्कार कर दिया जाता है और अब कृषि मंत्री बैक डोर से चीनी, लहसुन खरीद रहे हैं. m