Naxal Encounter in Gariaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबांद जिले में गुरुवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर में कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है. शोभा थाना और मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. हालांकि, घंटों से मुठभेड़ जारी है. जंगल में सुबह गूंजती गोलियों की तड़तड़ाहट ने पूरे इलाके को हिला दिया. एनकाउंटर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लाल आतंक का नाश निश्चित है. #breakingnews #naxalencounter #naxalism #naxalite #naxalnews #gariyabandnaxalencounter #balakrishnan #chhattisgarhnews #chhattisgarh