छत्तीसगढ़ लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर मयंक सिंह को रायपुर कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. मयंक सिंह रायपुर के PRA ग्रुप गोलीकांड मामले में आरोपी है. रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद पुलिस मामले में कई खुलासे कर सकती है. बीते वर्ष PRA ग्रुप कारोबारी के यहां फायरिंग मामले में तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज है. इसके साथ ही मयंक सिंह के छत्तीसगढ़ में कनेक्शन को लेकर बड़े इनपुट भी मिल सकते हैं.