जबलपुर (Jabalpur) के ओमती पुलिस क्वार्टर क्षेत्र में इस गणेश उत्सव पर एक अनोखा पंडाल देखने को मिला, जहाँ भगवान गणेश को डीजीपी के रूप में स्थापित किया गया है. पंडाल को एक आदर्श थाने का रूप दिया गया है, जिसमें पुलिस कार्यशैली, कानून व्यवस्था और जनसेवा की झलक दिखाई गई है.