मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ रहे आवारा कुत्तों के आतंक पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) लगातार बयान देती आई है. उन्होंने पेट लवर्स (Pet Lovers) को कटाक्ष की और एक दिन पहले भोपाल (Bhopal) में आवारा कुत्तों के हमले में हुई 7 महीने की बच्चे की मौत पर दुख जताया. उमा भारती (Uma Bharti) ने कुत्तों के लिए अलग से स्वान अभयारण्य बनाने की मांग भी की. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने बच्चे पर कुत्ते के हमले की निंदा करते हुए कहा कि कुत्तों के लिए अलग से स्वान अभयारण्य बनाना चाहिए. भोपाल (Bhopal) के आसपास स्वान अभयारण्य बनाकर सारे कुत्तों को वहां रखा जाए और सारे स्वान प्रेमियों को अभयारण्य की देखभाल की जिम्मेदारी दी जाए. उमा भारती (Uma Bharti) कुत्ते के हमले में जान गंवाने वाले बच्चे के परिजनों के घर आईं. उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात भी की.