Fluorescence Disease In Kanker 54 villages दांतों में पड़ रहे पीले, भूरे रंग के धब्बे, Chhattisgarh में ये कैसी खतरनाक बीमारी

  • 4:34
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2024

Fluorescence Disease In Kanker 54 villages : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में इन दिनों एक अजीब तरह की बीमारी फैल रही है. इस बीमारी से एक दो नहीं, बल्कि पूरे 54 गांव प्रभावित हैं. ये बीमारी है फ्लोरोसिस. दांतों के लिए ये खतरनाक है. बता दें, कांकेर जिला फ्लोराइड प्रभावित जिलों में से एक है. यहां के तकरीबन 54 गांव फ्लोराइड से प्रभावित हैं. यहां के बच्चे-बूढ़े फ्लोरोसिस नामक बीमारी की चपेट में है. फ्लोराइड युक्त पानी के इस्तेमाल से डेंटल फ्लोरोसिस होता जा रहा है. जहां के बच्चे बुजुर्ग महिलाएं इस बीमारी से ग्रसित है. इनके दांतो में पीले, भूरे रंग के धब्बे हो चुके हैं.

संबंधित वीडियो