Flood in Morena: Rajasthan के Kota Dam से छोड़ा गया पानी, मुरैना के लोगों की बढ़ी परेशानी! MP News

  • 3:46
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2025

Flood 2025: मुरैना जिले में भारी बारिश के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है. भारी बारिश के चलते चंबल नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है जिसके चलते नदी से सटे गांव में बारिश का पानी घुस आया है. जिले की कई तहसीलों के गांव में पानी घुस गया जिसके चलते ग्रामीणों का रेस्क्यू कर उन्हें सेफ हाउस में भेजा जा रहा है. वहीं राजस्थान के कोटा डैम से भी चंबल नदी में पानी छोड़ा जा रहा है जिसका असर मुरैना के कई इलाकों में देखने को मिलेगा. #MadhyaPradesh #HeavyRain #Monsoon #Flood #BreakingNews #Latest #Chambal #Betwariver

संबंधित वीडियो