Monsoon 2025: शिवपुरी के टीला कलां गांव से एक परेशान करने वाली तस्वीर सामने आई है... यहां एक मां अपने बीमार बच्चे के इलाज के लिए नदी पार करने को मजबूर है... ये मां उफनती सिंध नदी को किसी मोटर बोट के सहारे नहीं पार कर रही है... बल्कि बीमार बच्चे को गोद में लेकर ट्यूब पर सवार होकर नदी पार कर रही है... सभी ग्रामीणों को बरसात के दिनों में इसी तरह नदी पार करनी पड़ती है... क्योंकि बारिश के दिनों में गांव टापू जैसा बन जाता है... #madhyapradesh #monsoon2025 #flood #rainalert #breakingnews #mpnews