MP-Chhattisgarh Farmers: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसान खाद की कमी को लेकर परेशान हैं.. खाद वितरण केंद्र के बाहर रात से ही किसानों की लंबी कतार लग जाती है.. लेकिन जब नंबर आता है.. तो मायूसी के सिवाय उन्हें कुछ नहीं मिलता.. किसानों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ता है.. सवाल उठता है कि क्या हकीकत में खाद की किल्लत है.. या फिर खाद की कालाबाजारी हो रही है.. वहीं इस मुद्दे पर सियासत भी जारी है.. विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है.. #khad #breakingnews #madhyapradeshnews #chhattisgarhnews #latestnews #farmers