Fake Rape Case : झूठे रेप,13 लड़को को फंसाया, Trisha Khan के गुनाहों की क्या सजा

  • 5:42
  • प्रकाशित: अप्रैल 21, 2025

दिल्ली (Delhi) की तीस हजारी कोर्ट ने एक सनसनीखेज मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए तृषा खान (Trisha Khan) नामक महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. तृषा ने 7 अलग-अलग नामों का इस्तेमाल कर 13 पुरुषों पर रेप और छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे दर्ज कराए. कोर्ट ने न केवल संदीप दहिया को रेप के आरोप से बरी किया बल्कि तृषा को उतनी ही सजा देने का आदेश दिया.देखिये पूरी खबर... 

संबंधित वीडियो