Mahasamund News-महासमुंद शिक्षा विभाग का विवदास्पद कारनामा सामने आया है. शासकीय स्कूलो में कक्षा चौथी के अर्ध वार्षिक परीक्षा के अंग्रेजी के पेपर में शिक्षा विभाग ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला सवाल पूछा है. सवाल में मोना के कुत्ते का क्या नाम है और चार विकल्पों में राम का भी नाम दिया. कुत्ते के नाम पर सवाल-जवाब में राम का नाम आने पर विश्व हिन्दू परिषद भड़क उठा है और जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला दहन कर विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की.