राहुल गांधी के पोस्टर में फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर! क्या है मामला?

  • 2:26
  • प्रकाशित: अप्रैल 08, 2024
Seoni Loksabha Seat: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले में राहुल गांधी की सभा तो हो गई लेकिन चर्चा में सभा के पहले बीजेपी के दिग्गज नेता फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) का पोस्टर रहा. दरअसल राहुल की सभा के आयोजकों ने बड़ी भूल कर दी थी. सभा के लिए तैयार मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ फग्गन सिंह कुलस्ते का भी पोस्टर लगा हुआ था....जब इसकी तस्वीर वायरल हुई तो आयोजकों को होश आया और आनन-फानन में पोस्टर को हटाया गया...अब इसकी जांच हो रही है कि आखिर ये गलती कहां से हुई?

संबंधित वीडियो