बेमेतरा (Bemetra) जिले में जिला मुख्यालय से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर एक गांव के लोग आजादी के इतने सालों बाद भी पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं. यहां 300 की आबादी वाले झांझाडीह गांव (Jhanjadih village) के लोग आज के समय में भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. यहां गांव में अगर कोई बीमार पड़ता है तो सड़क नहीं होने के चलते उसको खाट या कंधे पर अस्पताल ले जाने को ग्रामीण मजबूर हैं. बता दे कि मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीण कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं और इसी कड़ी में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का भी एलान किया था और बाद में ग्रामीणों ने प्रशासन के आश्वासन पर मतदान किया था. आइए देखते हैं हमारे संवाददाता सुजीत शर्मा की ये रिपोर्ट.