NDTV की खबर का असर, बदहाल NH का निरीक्षण करने स्कूटी से पहुंचे सांसद

  • 3:43
  • प्रकाशित: अगस्त 12, 2024

Badhal Sadak: NDTV ने अम्बिकापुर (Ambikapur) सहित सरगुजा (Surguja) जिले के बदहाल हो चुके राष्ट्रीय राजमार्ग 43 की खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसका असर अब दिख भी रहा है. दरअसल, सोमवार, 12 अगस्त की सुबह सरगुजा लोकसभा के सांसद चिंतामणि महाराज (MP Chintamani Maharaj), कलेक्टर सरगुजा और राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियंता स्कूटी पर सवार होकर जर्जर हो चुके सड़कों की जायाजा लेने पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या सांसद चिंतामणी महाराज को बताया. इस दौरान उन्होंने ने जल्द से जल्द जर्जर हो चुके सड़कों को बनवाने का आश्वासन दिया है.

संबंधित वीडियो