Mahadev Betting App Case: महादेव बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 387 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), रायपुर जेडओ ने महादेव ऑनलाइन बुक मामले में 387.99 करोड़ रुपये की अतिरिक्त संपत्ति कुर्क करते हुए पीएमएलए के तहत अनंतिम कुर्की आदेश जारी किया है. कुर्क की गई संपत्तियां कई सट्टेबाजी ऐप/वेबसाइटों के प्रमोटरों, पैनल ऑपरेटरों और प्रमोटरों के सहयोगियों के नाम पर हैं. ये संपत्तियां छत्तीसगढ़, मुंबई और मध्य प्रदेश और मॉरिशस में स्थित हैं