Gwalior ED Raid : मध्यप्रदेश (MP) के धनकुबेर आरटीओ (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) के करीबी के यहां शुक्रवार सुबह ईडी की रेड पड़ी है। ईडी ने रिटायर्ड सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर पर रेड डाली। ईडी की इस कार्रवाई की जिले समेत प्रदेश भर में चर्चा हो रही है। सौरभ शर्मा के लिए करोड़ों की बेनामी संपत्ति खरीदे जाने की आशंका में ईडी ने यह कार्रवाई की है. #gwaliornews #edinvestigation #saurabhsharma #breakingnews