RTO Constable Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा केस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. यह खुलासा सौरभ, प्यारे लाल, विनय की कॉल डिटेल से हुई है. दरअसल, ED की चार्जशीट में 52 किलो सोने, 11 करोड़ कैश का पर्दाफाश किया गया है. ED की चार्जशीट के अनुसार, सोने और नगदी से भरी कार को सौरभ के ड्राइवर प्यारेलाल केवट ने छुपाया था.