Chhattisgarh Crafts, Matparai Craft Art: छत्तीसगढ़ की मटपरई शिल्पकला (Matparai Craft Art) आज की इस आधुनिक युग में विलुप्त होने के कगार पर है. यह छत्तीसगढ़ी कला 100 वर्षों से ज़्यादा पुरानी है. इस कला में मिट्टी और कागज को मिक्स कर मूर्तियां बनाए जाते हैं. इसके द्वारा छत्तीसगढ़ी वेशभूषा, परंपरा और संस्कृति का जीवंत चित्रण किया जाता है. यह शिल्पकला वैसे तो छत्तीसगढ़ में विलुप्त हो चुका है. हालांकि इस कला को अभिषेक सपन जीवित रखने की कोशिश कर रहे हैं. अभिषेक सपन दुर्ग जिला के उतई नगर के रहने वाले हैं और उन्होंने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) की डिग्री हासिल की है.