Drunk Teacher Video Viral: लड़खड़ाते हुए स्कूल में घुसते दिखे हेडमास्टर, वीडियो वायरल

  • 2:07
  • प्रकाशित: दिसम्बर 08, 2024

 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सफेद कुर्ते-पजामे में एक शख्स लड़खड़ाता हुआ, सराकरी हाई स्कूल (Government High School) जवा की ओर आता नजर आ रहा है. यह कोई मामूली शख्स नहीं, बल्कि स्कूल के प्रधानाध्यापक (Headmaster) हैं. इनकी ही जांच करने के लिए संकुल प्राचार्य (Cluster Principal) हीरामणि त्रिपाठी स्कूल पहुंचे हुए थे. प्रधानाध्यापक महोदय ने शराब इतनी ज्यादा पी रखी थी, कि स्कूल के अंदर एक बार में प्रवेश ही नहीं कर पाए. बार-बार उनके पैर लड़खड़ा रहे हैं. शासकीय हाई स्कूल जवा के प्रधानाध्यापक मुन्ना लाल कोल का शराब पीकर नशे में विद्यालय में तांडव करने का वीडियो इसके पहले भी सामने आया था. इसपर जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए संकुल प्राचार्य को विद्यालय का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे.

संबंधित वीडियो