Water Crisis: वाटर लेवल कम होते ही नदी नालों सहित हैंड पंपों (Handpump) में भी यही हाल देखने को मिल रहा है. जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्र में लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसा ही मामला जशपुर (Jashpur जिले के गजाधरपुर गांव के जाम टोली में देखने को मिला जहां ग्रामीण जंगल से आने वाले गंदे पानी पीने को मजबूर है. महिलाओं को काफी दूर से पानी लाना पड़ता है. देखिए पूरी रिपोर्ट.