MP Politics News: राजधानी में एक बैठक में अफसरों की लापरवाही सामने आई। सांसद आलोक शर्मा, नगर निगम कमिश्नर के रवैये से नाराज़ होकर बैठक छोड़कर चले गए। कमिश्नर ने सांसद का फोन भी नहीं उठाया। इससे नाराज़ होकर सांसद ने इसे जनता और जनप्रतिनिधियों का अपमान बताया। इसके बाद डिंडोरी से भी ऐसी ही हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. #MadhyaPradesh #BhopalNews #BreakingNews #AlokSharma #dindori #politicsnews #politician #dindorinews