Donkey Fair: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक नगरी Chitrakoot के घाट पर गधों का मेला (Donkey Fair) लगता है और ये आज से नहीं, बल्कि मुगलकाल से Aurangzeb के जमाने से चला आ रहा है. यहां हर साल Diwali पर ये मेला लगता है जो तीन दिन तक चलता है. इस दौरान हजारों गधे और खच्चर बेचे-खरीदे जाते हैं.